फ़ॉलोअर

मंगलवार, 19 जनवरी 2010

रविवासरीय साप्ताहिक पहेली-16 का उत्तर (अमर भारती)

विवासरीय साप्ताहिक पहेली-16 का सही उत्तर है-


यह चित्र भारत के एक अति प्रसिद्ध
पर्यटन-जनपद नैनीताल के मुख्यालय से
11 किलोमीटर की दूरी पर स्थित
"भीमताल" का है!
--
भीमताल के मध्य एक छोटा-सा टापू भी है,
जो इस चित्र में दिखाई दे रहा है!
इस टापू पर एक रेस्टोरेंट भी है,
जहाँ नाव से जाया जाता है!
इसके किनारे से मैं सैकड़ों बार गुजरा हूँ, इसीलिए तुरंत पहचान गया!
--
यह भवाली से हल्द्वानी जानेवाले
रास्ते पर पड़ता है!
जब मैं रामगढ़ में रहता था,
तो इसी रास्ते से आता-जाता था!
--
यहाँ से सातताल, नौकुचियाताल, नल-दयमंतीताल, रामताल, हनुमानताल, सीताताल और नैनीताल भी पास पड़ते हैं!
--
नैनीताल तालों की नगरी है,
तभी कहते हैं -
तालों में नैनीताल, बाकी सब तलइयाँ!
--
इतना पर्याप्त है!


पहेली के विजेता हैं


श्री रावेंद्रकुमार रवि जी



रविवासरीय साप्ताहिक पहेली-16 का


सही उत्तर देने वाली नं.-2 हैं-


श्रीमती वन्दना गुप्ता



रविवासरीय साप्ताहिक पहेली-16 का


सही उत्तर देने वाले नं०-3 हैं-


श्री समीर लाल जी Udan Tashtari



रविवासरीय साप्ताहिक पहेली-16 का


सही उत्तर देने वाले नं०-4 हैं-


श्री रामपुरिया जी



रविवासरीय साप्ताहिक पहेली-16 का


सही उत्तर देने वाले नं०-5 हैं-


श्री प्रकाश गोविन्द जी



रविवासरीय साप्ताहिक पहेली-16 का


सही उत्तर देने वाली नं०-6 हैं-


सुश्री seema gupta जी



रविवासरीय साप्ताहिक पहेली-16 का


सही उत्तर देने वाले नं०-7 हैं-


डॉ. सिद्धेश्वर सिंह



इसके अतिरिक्त श्री राज भाटिय़ा जी

श्री पी.सी.गोदियाल जी,

डॉ. रूपचन्द्र शास्त्री मयंक

एवं श्रीमती उर्मी Babli ने भी

इस प्रतियोगिता में भाग लेकर

हमारा उत्साहवर्धन किया।


आज के विजेता

श्री रावेंद्रकुमार रवि जी सहित

सभी प्रतिभागियों को हार्दिक बधाइयाँ!


निम्न प्रमाणपत्र


श्री रावेंद्रकुमार रवि जी


की सम्पत्ति है।


paheli 16


रविवासरीय साप्ताहिक पहेली-17 में


अगले रविवार को सायं 5 बजे अवश्य भाग लें।

5 टिप्‍पणियां:

रावेंद्रकुमार रवि ने कहा…
इस टिप्पणी को लेखक द्वारा हटा दिया गया है.
रावेंद्रकुमार रवि ने कहा…

नमस्कार भारती जी!
आपका कार्य बहुत सराहनीय है!
इससे सभी को उत्तराखंड के बारे में
अभिनव जानकारी मिलती है!
--
इस पहेली का विजेता बनने पर
मुझे हार्दिक प्रसन्नता हुई!
--
अन्य सभी साथियों को बधाई और स्नेह!

राज भाटिय़ा ने कहा…

सभी विजेतो को बधाई, अगली बार आप चित्र का लिंक ना द्र बल्कि चित्र ही दिखाये, मेरे पास आप का पुराना चित्र ही दिखाई देता है दिये लिंक पर जाने से

seema gupta ने कहा…

सभी विजेतो को बधाई
regards

vandana gupta ने कहा…

shukriya bharti ji tatha anya vijetaon ko bhi hardik badhayi.

चुराइए मत! अनुमति लेकर छापिए!!

Protected by Copyscape Online Copyright Infringement Protection

लिखिए अपनी भाषा में